logo-image

पीएम मोदी बोले, सीएम अखिलेश के चेहरे से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों के दौरान क्या हुआ है

उत्तर प्रदेश विधानसभा तहत पांचवे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Updated on: 24 Feb 2017, 04:17 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा तहत पांचवे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी कई रैलियों को संबोधित करना है। अखिलेश यादव फैजाबाद के गुलाब बाड़ी मैदान में और फिर बीकापुर में रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद उन्हें अंबेडकरनगर के जलालपुर, अकबरपुर, सकरावल और कटेहरी में जनसभा करनी है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह बहराइच के महसी में, बस्ती के भानपुर में और बलरामपुर शहर में जनसभा करेंगे। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह की भी रैलियां हैं।

LIVE अपडेट, पढ़िए क्या बोल रहे हैं मोदी

# जीत के बाद उत्तर प्रदेश में केसरिया होली खेलेंगे, और हमारा पहला फैसला किसानों की कर्ज़ माफी का होगा 

# यहां से सपा हो या बीएसपी इनका एक भी प्रत्याशी नहीं जीतेगा

सीएम का चेहरा देख कर पता चल जाता है कि चार चरणों के चुनाव में क्या हुआ है

गोंडा सीमावर्ती जिला है, इसलिए यहां सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखना है

यूपी के थाने में जनता की सुनवाई नहीं होती, वहां सपा वालों की दादागिरी चलती है

यहां चोरी करने की नीलामी होती है, टेंडर निकलता है, तुम परीक्षा का केंद्र लगा दो, बाबू को इतना पैसा मिल जाएगा

# गरीब और अमीर के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिये, हमने बैंकों में खाते खुलवाए और गरीबों को आर्थिक रूप से मज़बूत किया है

उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील है कि वो बीजेपी की बहुमत की सरकार बनाएं। हम राज्य और यहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे

# हमने ओआरओपी के लिये 12000 करोड़ में से 7000 करोड़ रुपये दिये हैं

# इन्होंने जाते-जाते फौजियों का मज़ाक उड़ाया, इनको अदाज़ा नहीं था फौज का, इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है 

# सपा ने जिसके साथ गठबबंधन किया है वो सेना का मज़ाक उड़ाते थे। पूर्व सैन्यकर्मियों की समस्याओं पर इन्होंने ध्यान ही नहीं दिया

# हमारी सेना ने सराहनीय काम किया। उन्होंने सीमा पार जाकर आतंकियों के कैंप को नष्ट किया। उन्होंने देश का सर ऊंचा किया

# हम उत्तर प्रदेश में सत्ता में आते ही छोटे किसानों का कर्ज़ माफ कर देंगे

अखिलेश जी को किसानों पर कैसा गुस्सा है जो उत्तर प्रदेश में 14 फीसदी से ज्यादा बीमा नहीं दिया गया, ये अन्याय है 

# हमारी सरकार किसानों के साथ किये गए एसपी और बीएसपी के गलत कामों को बर्दाश्त नहीं करेगी। हम किसानों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेंगे  

# अखिलेश जी आपका कुनबा इतना आगे निकल गया है कि आप ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई करने चले गए, गोंडा के गरीबों को क्या होगा ये मेरा दर्द है

# उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था भ्रष्टाचार और क्राइम से जकड़ा हुआ है, इसका गलत प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है। इसे खत्म होना चाहिये 

# मायावती और मुलायम सिंह ने तो नोटबंदी के बाद कह दिया था कि करना है तो करो पार कुछ समय तो दो, मौका तो देते

# कालेधन के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की, उस लड़ाई को छोड़ने वाला नहीं हूं। हम सामान्य मानव के जीवन में बदलाव करना चाहते हैं

कल महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे आए, कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई। लोगों ने भाजपा का पूरा समर्थन किया और अपना आशीर्वाद दिया

जब से मैने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई चालू की है, बड़े-बड़े लोग मेरे पीछे पड़ गए: पीएम मोदी

दिल्ली में एयरकंडिशन कमरों में बैठ कर राजनीति पर चर्चा करने वालों को अंदाजा नहीं होगा कि कैसी आंधी चल रही है।

# हमारे देश में अनाप-शनाप बयानबाजी करने वालों की कमी नहीं। हर दिन झूठ बोलने में माहिर लोगों की कमी नहीं

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर कहा, देश मोदी सरकार के कुशासन से परेशान (Video)