logo-image

VIDEO: राजस्थान में पैंथर के लगाई गई माइक्रो चिप, ट्रैक करने में रहेगी आसानी

जोधपुर के घणामगरा गांव से रेस्क्यू करके लाए पैंथर को वन विभाग ने माइक्रो चिप लगवाई।

Updated on: 06 Mar 2017, 11:21 AM

नई दिल्ली:

जोधपुर के घणामगरा गांव से रेस्क्यू करके लाए पैंथर को वन विभाग ने माइक्रो चिप लगवाई। जयपुर से आए डॉ. अरविंद माथुर और उनकी टीम ने ऑपरेशन के जरिए पैंथर के शरीर में चावल के आकार की चिप लगाई। इस चिप के जरिए पैंथर को ट्रैक करना आसान होगा। जिससे आवासीय एरिया में जाने पर इसे आसानी से पकड़ा जा सके।

डॉ. माथुर ने बताया कि घाव ठीक होने पर दो दिन बाद इसे फिर से जंगल में इसे छोड़ दिया जाएगा। चिप की डिटेल मुख्यालय भेजी गई है जहां से उसे यूनिक कोड दिया जाएगा। पैंथर की लंबाई, चौड़ाई और दांतों की डिटेल ली गई है वहीं नाखून, ब्लड, टूल्स, बाल, स्लाइवा और डीएनए सैंपल लेकर टेस्ट के लिए हैदराबाद भेजे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: 4 अरब साल पहले धरती पर था जीवन! वैज्ञानिकों ने ढूंढा सबसे पुराना जीवाश्म

बता दें कि 24 फरवरी को सोजत से भटकते हुए घणामगरा के खेतों में पहुंचा यह पैंथर तीन दिन बाद पकड़ा गया था। इसके कारण इलाके में काफी दहशत का माहौल था।