logo-image

कोलकाता में भयंकर तूफान से आठ लोगों की मौत, कई घायल, जनजीवन प्रभावित

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात आए भयंकर तूफान में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई।

Updated on: 18 Apr 2018, 12:55 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात आए भयंकर तूफान में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई।

इस तूफान से कई लोग घायल भी हुए हैं, हवा की रफ्तार 98 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।

तूफान से राजधानी कोलकाता में चार लोगों और हावड़ा में भी चार लोगों की मौत हो गई है।

देर रात काम से लौट रहे लोगों को तूफान के कारण भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा और हावड़ा स्टेशन से चलने वाली 24 ट्रेन लेट चली।

इसके अलावा तूफान के कारण हवाई मार्ग भी बाधित हुए और कई फ्लाइट्स देरी से खुली और कोलकाता में देर से पहुंची।

मौसम विभाग ने पहले ही इस तूफान की आशंका जताई थी। कोलकाता की सड़कों पर कई जगह पेड़ गिरने से यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा है।

तूफान का व्यापक असर बंगाल के बांकुड़ा और हुगली में भी रहा। बताया जा रहा है कि कोलकाता में कई दशकों के बाद इतना तेज तूफान आया था।

और पढ़ें: MP: बारातियों से भरा ट्रक नदी में गिरा, 21 लोगों की मौके पर ही मौत