logo-image

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का विवादित बयान, कहा- केजरीवाल ने दिल्ली को 'बिहार बना दिया'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रवेश वर्मा ने कपिल मिश्रा के साथ हुई कथित बदसलूकी पर दिल्ली की तुलना बिहार से की है।

Updated on: 01 Jun 2017, 01:02 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रवेश वर्मा ने कपिल मिश्रा के साथ हुई कथित बदसलूकी पर दिल्ली की तुलना बिहार से की है। वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली को बिहार बना दिया है।

मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त किए जा चुके कपिल मिश्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि उनके साथ विधानसभा के अंदर हाथापाई की गई।

कपिल ने कहा, 'आप के पांच-सात विधायकों ने उन पर लात-घूंसों से हमला किया।'

कपिल मिश्रा पर हुए कथित हमले पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, 'ऐसा हम बिहार में देखते थे। जब लालू राज होता था। दिल्ली को बिहार केजरीवाल ने बना दिया।'

पहले भी बिहार पर दिये जा चुके हैं बयान

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अगस्त 2014 में कहा था कि हर रोज दिल्ली आने वाले प्रवासियों की संख्या बढ़ रही है। उनमें से ज्यादातर यूपी या बिहार से हैं। वे यहां आते हैं क्योंकि उनके अपने राज्यों में रोजगार नहीं हैं। ये प्रवासी झुग्गी-बस्तियों में बस जाते हैं। अगर हमें दिल्ली की समस्याएं हल करनी हैं तो हमें प्रवासियों का आगमन रोकना होगा।

वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी दिल्ली की समस्या के लिए प्रवासी बिहारियों को जिम्मेदार ठहराया था।

और पढ़ें: दवा घोटाले में केजरीवाल सरकार के खिलाफ एसीबी ने शुरू की जांच