logo-image

भारतीय जवानों ने पाकिस्तान हमले को किया नाकाम, 2 हमलावरों को किया ढ़ेर

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम कर दिया.

Updated on: 31 Dec 2018, 03:56 PM

श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम कर दिया. सेना के जवानों ने दो हमलावरों को मार गिराया. सेना के सूत्रों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के नौगाम सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर रविवार को हुए बैट हमले को नाकाम कर दिया गया, इसमें दो हमलावर मारे गए. सूत्रों ने कहा, 'रविवार तड़के नौगाम सेक्टर में एक बड़ा बैट हमला हुआ'

बता दें कि हाल ही में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को ग्रेनेड विस्फोट में छह सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे.

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बल के जवान अरवानी हलाके में स्थित हसनपुरा गांव में तलाशी अभियान के बाद लौट रहे थे, तभी लोगों के बीच छिपे आतंकियों ने उनपर हथगोला (ग्रेनेड) फेंका, जिसमें छह जवान जख्मी हो गए थे.