logo-image

महाराष्ट्र के गोंदिया में विमान हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में दो ट्रेनी पायलटों की मौत

महाराष्ट्र में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने के चलते दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई है। यह हादसा महाराष्ट्र में गोंदिया में हुआ है। यह हादसा हेलीकॉप्टर के बिजली के तारों की चपेट में आने के बाद हुआ।

Updated on: 26 Apr 2017, 02:07 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने के चलते दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई है। यह हादसा महाराष्ट्र में गोंदिया में हुआ है। यह हादसा हेलीकॉप्टर के बिजली के तारों की चपेट में आने के बाद हुआ।

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी हवाई पट्टी से सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर दो ट्रेनी पायलट हेलीकाप्टर लेकर उड़े थे। इसके ठीक एक घंटे के बाद ही सुबह करीब 10 बजे हेलीकाप्टर बिजली की तारों की चपेट में आ गया जिसके बाद यह हादसा हुआ है।

इस हादसे में हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों ट्रेनी पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक महिला ट्रेनी पायलट भी थी। यह दोनों पायलट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट से ट्रेनिंग ले रहे थे।

हेलीकॉप्टर क्रेश होकर लावनी ग्राम के डिमरतोली में बैनगंगा नदी के किनारे रेत में गिरा।

यह भी पढ़ें- 

कथित भारतीय हैकर्स ने बदला लेने के लिए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी समेत 500 से ज्यादा वेबसाइट की हैक

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें