logo-image

उत्तराखंड के कई इलाकों में 15-17 जून तक भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग

बता दें कि यहां गुरुवार रात से ही उत्तराखंड का मौसम बदला हुआ है। तेज हवा के साथ राजधानी देहरादून सहित समूचे उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है।

Updated on: 15 Jun 2018, 12:52 PM

नई दिल्ली:

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के कई इलाक़ों में 15 से 17 जून तक भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा, '15-17 जून तक टिहरी, पौड़ी, नौनिताल और देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।'

बता दें कि यहां गुरुवार रात से ही उत्तराखंड का मौसम बदला हुआ है। तेज हवा के साथ राजधानी देहरादून सहित समूचे उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है।

उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश की वजह से ही नदियों का जल-स्तर बढ़ गया है। नदी-नाले उफान पर आ गए।

ऋषिकेश क्षेत्र के शिवपुरी में हेंवल नदी के उफान से कई एडवेंचर कैंप जलमग्न हो गए।

और पढ़ें- इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है देश: नीति आयोग

गुरुवार रात शिवपुरी में भारी बारिश होने की वजह से दो लोग पानी में फंस गए थे जिन्हें बाद में पुलिस और बचाव दलों ने मिलकर बाहर निकाला।

इतना ही नहीं पानी का बहाव इतना तेज़ था कि एक कार और मोटरसाइकिल धारा के साथ बह गया। जिसके बाद एहतियातन आस-पास के सभी इलाक़ों को ख़ाली करा लिया गया है।

वहीं तेज़ हवा के चलते देहरादून में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। जिससे इलाक़े में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है।

और पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में पांचवे दिन भी प्रदूषण का क़हर, अगले दो दिनों तक रहेगी धुंध