logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

गुरुग्राम में अब यातायात नियम तोड़ने पर कटेगा ई-चालान

गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को शहर में यातायात नियमों को तोड़ने वालों को दंडित करने के लिए ई-चालान लांच किया।

Updated on: 04 Mar 2018, 11:56 PM

गुरुग्राम:

गुरुग्राम में अब यातायात नियमों को तोड़ने पर ई-चालान कटेगा। गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को शहर में यातायात नियमों को तोड़ने वालों को दंडित करने के लिए ई-चालान लांच किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम ई-चालान की सुविधा शुरू करने वाला प्रदेश का पहला जिला है। 

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीपक गहलावत ने गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित राजीव चौक पर यातायात नियमों को तोड़ने वाले कुछ लोगों को ई-टिकट जारी कर नई प्रणाली की शुरुआत की। 

डीसीपी गहलावत ने कहा कि राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) ने ई-टिकट प्रणाली और इसका सॉफ्टवेयर तैयार किया है। मिलेनियम सिटी की सड़कों पर यातायात को नियंत्रित कर रही पुलिस को अब तक 82 मशीन मुहैया करवाई गई है। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें