logo-image

गोरखपुर हादसा: BRD मेडिकल कालेज पर मरीजों ने लगाया लापरवाही का आरोप

गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 48 घंटों के भीतर 30 बच्चों की मौत की खबर आने के एक दिन बाद, मरीजों ने सोमवार को डॉक्टरों पर लापरवाही और बेअसर दवाओं की शिकायत की।

Updated on: 06 Nov 2017, 04:47 PM

नई दिल्ली:

गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 48 घंटों के भीतर 30 बच्चों की मौत की खबर आने के एक दिन बाद, मरीजों ने सोमवार को डॉक्टरों पर लापरवाही और बेअसर दवाओं की शिकायत की।

अस्पताल में भर्ती एक रोगी ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं यहां तीन दिन से हूं। मेरे बेटे को निमोनिया है। डॉक्टरों द्वारा निर्धारित दवाएं कोई असर नहीं दिखा रही हैं। इसके अलावा, उपचार में देरी हो रही है।'

एक अन्य रोगी के पिता सुरजीत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक महीने से अपने बच्चे को अस्पताल लेकर दौड़ रहें हैं लेकिन डॉक्टर्स उसकी बीमारी का कारण पता लगाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: BRD मेडिकल कालेज में 48 घंटे में हुई 30 मासूमों की मौत

गौरतलब है कि 1 नवंबर से 3 नंवबर के बीच 48 घंटे में इस अस्पताल में 30 मासूमों की मौत हो गई है। हालां‍कि मेडिकल कालेज प्रशासन की मानें तो इंसे‍फेलाइटिस से होने वाली मौतों के आंकड़े में कमी आई है।

इस बात की पुष्टि सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ डी.के. श्रीवास्तव ने की। इससे पहले 10-11 अगस्‍त की रात ऑक्‍सीजन की कमी होने के कारण बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 36 बच्‍चों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जलीकट्टू को वैध करार देने पर तमिलनाडु सरकार को भेजा नोटिस