logo-image

....नहीं तो अखिलेश यादव समर्थक योगी सरकार को भेंट करेंगे गाय के बछड़े

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार प्रदेश भर के बछड़ों और पड़रों का इंतज़ाम करें अन्यथा किसान और गौपालक इन्हें जिलाधिकारियों को भेंट करेंगे।'

Updated on: 27 Jun 2017, 04:07 PM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गौ-सेवा को लेकर सवाल उठाये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार प्रदेश भर के बछड़ों और पड़रों का इंतज़ाम करें अन्यथा किसान और गौपालक इन्हें जिलाधिकारियों को भेंट करेंगे।'

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गाय के बछड़ों और पड़रों को सड़कों पर देखा जाना आम है। योगी सरकार ने गौ सेवा के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार बनते ही कई अवैध बूचड़खानों को सील कर दिये गये थे। साथ ही गायों को चिकित्सा सुविधाएं देने के योगी सरकार ने अहम फैसला लिया था। उन्होंने गौवंश चिकित्सा मोबाइल वैन की शुरुआत की थी।

और पढ़ें: 100 दिन पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश को माफिया-गुंडा मुक्त करेंगे