logo-image

कोहरे के कारण रेल यातायात पर पड़ रहा असर, यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

ज्यादातर लम्बी दूरी की ट्रेनें घंटो लेटलतीफ चल रही हैं.

Updated on: 08 Jan 2019, 10:36 AM

नई दिल्ली:

शीतलहर व कोहरे से रेल यातायात पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. ज्यादातर लम्बी दूरी की ट्रेनें घंटो लेटलतीफ चल रही हैं. जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर भारत से आ रही शीतलहर की वजह से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले कई वर्षों बाद इस तरह की कप-कपा देने वाली ठंड पढ़ रही हैं. ऐसे में घना कोहरा पड़ने की वजह से राजधानी से गुजरने वाली सभी लंबी दूरी की ट्रेनें 6 से 7 घंटे देरी से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें- ट्रेन 18 ट्रायल में ही हो गई 30 मिनट लेट, 6 घंटे 53 मिनट में दिल्ली से पहुंची प्रयागराज

बता दें कि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते वहां कोना-कोना कुदरत की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. पहाडी क्षेत्र में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ देखा जा रहा है. आलम यह है कि बेहिसाब बर्फबारी से कश्मीर घाटी में लोगों की जिंदगी जम गयी है. लोगों का कहीं आना-जान मुश्किल हो गया है. वहीं बर्फबारी की वजह से शनिवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से कोई विमान उड़ान नहीं भर सका. शुक्रवार की शाम श्रीनगर में उतरे जहाज रनवे और मौसम साफ होने का इंतजार करते रहे. प्रचंड बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भी बंद हो गया.