logo-image

दिल्ली में पटाखों पर बैन: CAIT ने सरकार से नुकसान की भरपाई करने को कहा

अखिल भारतीय ट्रेडर्स संघ (सीएआईटी) ने कहा कि करीब 500 करोड़ रुपये के पटाखे ट्रेडर्स के पास हैं। कोर्ट ने पटाखों पर 31 अक्टूबर तक प्रतिबंध लगाया है।

Updated on: 15 Oct 2017, 08:37 PM

नई दिल्ली:

ट्रेडर्स बॉडी (सीएआईटी) ने सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली में दिवाली के दिन पटाखों पर बैन के आदेश के बाद सरकार से दुकानदारों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

अखिल भारतीय ट्रेडर्स संघ (सीएआईटी) ने कहा कि करीब 500 करोड़ रुपये के पटाखे ट्रेडर्स के पास हैं। सीएआईटी के मुताबिक, 'दिल्ली में पटाखे बेचने वाले दुकानदार बिना अपनी किसी गलती के भारी नुकसान में आ गए हैं।'

सीएआईटी ने कहा कि इन सभी को पटाखे बेचने के लिए संबद्ध विभागों से अधिकार मिले थे और इसलिए उन्होंने इसे भारी मात्रा में मंगा लिया था, लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद वह घाटा झेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तलवार दंपति रिहाई के बाद भी जाऐंगे डासना जेल, करेंगे मरीजों का इलाज

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी हफ्ते दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पटाखों पर बैन में कोई रियायत देने से इंकार कर दिया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार यह बैन 31 अक्टूबर तक रहेगा।

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क: जलती कार में गर्लफ्रेंड को जिंदा छोड़कर भागा ड्राइवर, मिली लाश