logo-image

माखनलाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पर ईओडब्ल्यू ने की एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने ईओडब्ल्यू को चिट्ठी लिखकर कुलपति बीके कुठियाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था

Updated on: 15 Apr 2019, 06:32 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ब्रज किशोर कुठियाला पर ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है. कुठियाला पर पद के दुरुपयोग और आर्थिक अनियमितताओं को लेकर ये एफआईआर दर्ज की गई है. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने ईओडब्ल्यू को चिट्ठी लिखकर पिछले आठ साल में विश्वविद्यालय में हुईं आर्थिक अनियमितताओं और यूजीसी के नियमों के विरुद्ध हुई नियुक्तियों के मामले में तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला एवं नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती हुए स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था. 

यह भी पढ़ें - काले बक्से को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा चुनाव आयोग इसकी जांच कराएं

इससे पहले भोपाल की माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में गड़बड़ी को लेकर शासन द्वारा नियुक्त कमिटी की जांच में पूर्व कुलपति ब्रज किशोर कुठियाला की विदेश यात्राओं को जांच के घेरे में लिया गया था. कमेटी की जांच के बाद विश्वविद्यालय से जुड़े अन्य मामलों को लेकर भी जांच शुरू हुई थी.