logo-image

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के ऑफिस में चोरी, तीन लोग हिरासत में

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दिल्ली के राउस एवेन्यू में मौजूद कार्यालय से पार्टी की प्रचार सामग्री को चुराया। चोरों की करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

Updated on: 05 Nov 2017, 04:58 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय पर बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दिल्ली के राउस एवेन्यू में मौजूद कार्यालय से पार्टी की प्रचार सामग्री को चुराया। चोरों की करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी को आप के कार्यालय में प्रवेश करते हुए और अभियान सामग्री को अपने रिक्शा पर डालकर भागते हुए देखा जा सकता है।

बहरहाल, पार्टी ने आई. पी. पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

उनसे चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले केजरीवाल की वैगनआर कार भी चोरी हो गई थी जो बाद में गाजियाबाद में मिली।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में रहना हुआ खतरनाक, प्रदूषण की वजह से उम्र 6 साल घटी