logo-image

होली से पहले बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में हुई बारिश

भले ही मौसम के मिजाज में ठंड का इजाफा हो गया है, लेकिन लोग इसका आनंद लेते नजर आए।

Updated on: 10 Mar 2017, 08:21 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली और एनसीआर में होली के पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। मार्च के महीने में गर्मियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से एक बार फिर ठंड वापस लौट आई है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं। दिन में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। यहां का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एटीएम से फिर निकला 2 हजार रुपये का नकली नोट

मौसम का आनंद लेते दिखे लोग

भले ही मौसम के मिजाज में ठंड का इजाफा हो गया है, लेकिन लोग इसका आनंद लेते नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की आशंका है। शनिवार तक मौसम का रुख यही रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

बता दें की जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'पिछले 24 घंटों के दौरान पहलगाम और राज्य के कई अन्य ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी हुई।'

ये भी पढ़ें: हैप्पी होली पर पीएम मोदी का हैप्पी मदर्स डे- मैटर्निटी लीव अब 26 हफ़्ते, लोकसभा ने बिल किया पास

मतगणना से पहले बारिश होने की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में अगले 48 घंटे में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। 11 मार्च को उत्तर प्रदेश में मतगणना होनी है। ऐसे में मतगणना के दौरान भी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: आयरन-कैल्शियम से भरपूर आहार लेने के ये हैं आसान तरीके