logo-image

निजी अस्पतालों में फ्री डायलिसिस की योजना बना रही है दिल्ली सरकार: स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली सरकार निजी अस्पतालों में डायलिसिस मुफ्त कराने की योजना बना रही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी दी है।

Updated on: 22 May 2018, 12:16 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार निजी अस्पतालों में डायलिसिस मुफ्त कराने की योजना बना रही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी दी है।

सत्येंद्र जैन ने बताया कि 5 से 6 प्राइवेट हॉस्पिटल्स और डायलिसिस सेंटर्स के साथ दिल्ली सरकार टाईअप करने जा रही है, जहां पर गरीबों को फ्री डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी।

इन्हें मिलेगा स्कीम का फायदा

इसके लिए दिल्ली सरकार सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी अस्पतालों से समझौता करेगी। जिनकी एनुअल इनकम तीन लाख से कम होगी और वह कम से कम तीन साल से दिल्ली के निवासी होंगे, उन्हें इस स्कीम का फायदा मिलेगा।

जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी 75 डायलिसिस मशीनें लाई जा रही हैं, जिनमें से 15 आ चुकी हैं।

बता दें कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में डायलिसिस 3 से 4 हजार रुपये में की जाती है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में यह 1200 में की जाएगी। इसका भुगतान दिल्ली सरकारी करेगी।

ये भी पढ़ें: केरल में फैला निपाह वायरस, जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव