logo-image

दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने मयूर विहार में शराब की दुकानों पर की छापेमारी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली में शराब की दुकानों पर रेड कर रहे हैं। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली के मयूर विहार इलाके में कई शराबों की दुकानों पर छापेमारी की।

Updated on: 25 Oct 2016, 11:36 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली में शराब की दुकानों पर रेड कर रहे हैं। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली के मयूर विहार इलाके में कई शराबों की दुकानों पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान सिसोदिया लगातार टीम के साथ सारी चीजों को देख रहे थे। मयूर विहार फेज-दो में चार शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में धांधली का पता चला। एक लाइसेंस पर दो- दो दुकानें चलती हुई मिली तो किसी दुकान में क्षमता से अधिक शराब मिली।

एक स्टोर के चिलर में बीयर की बोतलें और केन मिले जबकि उसमें पनीर, फूड आदि ही रखने की अनुमति है। इस कारण दुकान का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया और दुकान सील कर दी। दुकानों में 90 प्रतिशत हिस्से में शराब रखी हुई थी जबकि 15 प्रतिशत हिस्से में ही शराब रखने की इजाजत है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले उपमुख्यमंत्री इस इलाके में दौरे पर आए थे जब स्थानीय लोगों ने उनसे शिकायत की थी।