logo-image

दिल्लीः हादसों भरा रहा दिन, मानसरोवर पार्क में लगी आग, मोहननगर मेट्रो स्टेशन पर गिरा गार्डर

दिल्ली के शाहदरा इलाके में मानसरोवर पार्क के निकट सोमवार की दोपहर झुग्गियों में भीषण आग लग गई।

Updated on: 23 Apr 2018, 06:32 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के शाहदरा इलाके में मानसरोवर पार्क के निकट सोमवार की दोपहर झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण मेट्रो सेवाएं भी बाधित रही। 

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

झुग्गियों में लगी भीषण आग के कारण दिलशाद गार्डन और मानसरोवर पार्क स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं भी बाधित रही।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक की मौत

एक अन्य घटना में मोहन नगर में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन की साइट पर आज सुबह 10 बजे जीटी रोड पर चल रहे वाहनों पर गर्डर गिरने से 8 लोग घायल हो गए।

इस हादसे में 4 वाहन चपेट में आ गए। पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: मेघालय से AFSPA हटाया गया, अरुणाचल में 8 पुलिस स्टेशनों तक सीमित