logo-image

दिल्ली में भारी बारिश की वजह से 11 विमानों के रूट को किया डायवर्ट

9 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे तक और शाम के साढ़े 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा

Updated on: 17 May 2019, 11:19 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की शाम को भारी बारिश हुई. जिससे मौसम सुहाना हो गया. बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाके में जाम भी लग गया. जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने विमानों के रूट में परिवर्तन कर दिया है. 11 विमानों का रूट बदला गया है. 9 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे तक और शाम के साढ़े 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा. बारिश होने की वजह से रूट को बदला गया है. मौसम साफ नहीं होने की वजह से रूट को डायवर्ट किया गया है.

मौसम हुआ सुहावना

दिल्ली में मौसम ने फिर करवट बदल ली है. दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. जिससे मौसम सुहावन हो गया है. लोगों को गर्मी से निजात मिल गई है. राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय चुनाव आयोग के कार्यालय के निकट बारिश हुई है. दिल्ली के राजघाट में भी भारी बारिश हुई है. बारिश में वाहन फंस गए हैं. जिससे सड़क पर जाम लग गया है. जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से दिल्ली के कुछ इलाके में जाम की स्थिति रही. हालांकि बारिश के बाद धूप निकल आई. मौसम फिर से ठीक हो गया. यातायात फिर से सुचारु हो गया.