logo-image

अलीगढ़ में जातीय संघर्ष, दलित परिवारों ने इस्लाम अपनाने की दी धमकी

मामला अलीगढ़ के केशोपुर गांव का है। 16 मई को ठाकुरों और दलितों के बीच हुए झड़प में कई लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी शिकायत पुलिस के सामने दर्ज कराई थी।

Updated on: 22 May 2017, 06:24 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक गांव में दलित परिवारों ने नाली निर्माण को लेकर हुए जातीय संघर्ष के बाद इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी दी है। दलितों का आरोप है कि ऊंची जाति के ठाकुरों के साथ झड़प के बाद पुलिस एकतरफा और पक्षपात तौर पर कार्रवाई कर रही है।

मामला अलीगढ़ के केशोपुर गांव का है। 16 मई को ठाकुरों और दलितों के बीच हुए झड़प में कई लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी शिकायत पुलिस के सामने दर्ज कराई थी।

इसके बाद से दलित परिवारों का विरोध जारी है। उनका कहना है कि पुलिस अपनी कार्रवाई में भेदभाव कर रही है। शनिवार को इन परिवारों ने धमकी दी कि अगर न्याय नहीं हुआ तो वे इस्लाम कबूल कर लेंगे।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार खत्म करेगी अल्पसंख्यकों का 20% का कोटा, अखिलेश ने लिया था फैसला

इलाके के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पंजक कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की जांच निष्पक्ष तौर पर हो रही है। पंकज वर्मा ने कहा कि गांव में नालों और पानी के मसलों पर झगड़े आम है लेकिन वे इस तरह जातीय संघर्ष में नहीं बदलते हैं।

पंकज वर्मा के मुताबिक दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: In Pics: शाहरुख खान की बेटी सुहाना हुई 17 साल की, गौरी खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें