logo-image

योगी आदित्‍यनाथ का दम, UP में हुआ Crime कम, आंकड़ों से उत्‍साहित सरकार

अपराध्‍ाियों को जेल में ठूंसने और ताबड़तोड़ मुठभेड़ों (encounter) में बदमाशों को मार गिराए जाने के बाद उत्‍तर प्रदेश में अपराध कम हुए हैं.

Updated on: 23 Nov 2018, 09:43 AM

लखनऊ:

अपराध्‍ाियों को जेल में ठूंसने और ताबड़तोड़ मुठभेड़ों  (encounter) में बदमाशों को मार गिराए जाने के बाद उत्‍तर प्रदेश में अपराध कम हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल अपराधों में आई कमी से योगी आदित्‍यनाथ की सरकार उत्‍साहित है. सरकार ने गुरुवार को जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक UP में अपराधों में कमी आई है. डकैती की घटनाओं में 44 फीसदी और हत्या की घटनाओं में 6 फीसदी की कमी आई है.

  • सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर एक नजर
  • 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2017 में हत्या की 3711 घटनाओं के मुकाबले 2018 में 1 जनवरी से 31 अक्टूबर तक 3447 हत्याएं हुई हैं,
  • 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2017 में डकैती की 215 घटनाओं के मुकाबले 2018 में 1 जनवरी से 31 अक्टूबर तक डकैती की 120 वारदात हुई हैं,
  • 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2017 में फिरौती के लिये हत्या की 41 घटनाओं के मुकाबले 2018 में 1 जनवरी से 31 अक्टूबर तक फिरौती के 26 हत्याएं हुई हैं

यह भी पढ़ें ः धर्म परिवर्तन करके शहजाद से संजू राणा बने शख्स पर 3 लोगों ने किया हमला

बता दें विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद 19 मार्च 2017 को योगी सरकार ने यूपी की सत्ता संभाली थी. उसके बाद से प्रदेश में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की मुहिम शुरू की गई थी. योगी सरकार में 28 जून 2018 तक कुल 2244 पुलिस एनकाउंटर हुए , जिनमें 59 अपराधी ढेर हुए, जबकि 4 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए .

पश्चिमी उत्तर प्रदेश टॉप पर 

सबसे ज्यादा पुलिस और अपराधियों में भिड़ंत पश्चिम उत्तर प्रदेश में देखने को मिली. इनमें मेरठ में 720, आगरा में 601 और बरेली में 343 एनकाउंटर हुए. यानी 2244 एनकाउंटर में से 1664 एनकाउंटर पश्चिम उत्तर प्रदेश के ही खाते में हैं.