logo-image

सागर के नया मंडी में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

मध्‍य प्रदेश के सागर के नया बाजार पुरानी सब्जी मंडी में रविवार तड़के आग लगने से कई दुकानें खाक हो गईं. इस भीषण आग की चपेट में आने से दुकानों ने रखा लाखों का माल स्‍वाहा हो गया. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

Updated on: 11 Nov 2018, 11:53 AM

सागर:

मध्‍य प्रदेश के सागर के नया बाजार पुरानी सब्जी मंडी में रविवार तड़के आग लगने से कई दुकानें खाक हो गईं. इस भीषण आग की चपेट में आने से दुकानों ने रखा लाखों का माल स्‍वाहा हो गया. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें ः अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में सबसे भयावह आग, 23 मरे, समूचा शहर खाली

वहीं छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर में एक ट्रक में आग लग गई. इससे करीब आधा दर्जन झुलस गए. घटना उस समय हुई जब ट्रक में बेल्‍डिंग का काम किया जा रहा था. झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जब तक टीम घटना स्‍थल पर पहुंची तब तक ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो गया.

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

सतना में ट्रक ने तीन दोस्‍तों को रौंदा


सतना में रविवार को 3 दोस्तों को एक ट्रक ने रौंद दिया. झुकेही से कैमोर आ रहे तीनों युवकों की मौत हो गई.
मरने वाले 22 वर्षीय मनीष यादव, 28 वर्षीय अज्जु सेन और 21 वर्षीय छोटू तिलक चोक कैमोर के निवासी थे.