logo-image

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा-9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा-9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

Updated on: 02 Jan 2019, 02:37 PM

भोपाल:

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा-9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. कक्षा-9 की परिक्षाएं 2 से शुरू हो 26 फरवरी तक चलेंगी वहीं कक्षा 11 की परीक्षा 1फरवरी  से 28 फरवरी तक होगी. दोनों ही परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा. 1 मार्च से कक्षा 10 और 12 की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. 11वीं के वार्षिक प्रैक्टिकल 25, 26 और 27 फरवरी को होंगे. करीब 50 हजार से अधिक विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे.

कक्षा-9वीं का टाइम-टेबल

2 फरवरी : तृतीय भाषा सामान्य - संस्कृत, उर्दू, मराठी, बंगला, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, सिंधी, मलयालम आदि.
4 फरवरी : केवल मूक तथा बधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग, दृष्टिहीनों के लिए संगीत.
5 फरवरी : गणित
9 फरवरी : विज्ञान
14 फरवरी : सामाजिक विज्ञान
19 फरवरी : द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी
21 फरवरी : विशिष्ट भाषा हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू
23 फरवरी : आईटी, हेल्थ केयर, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, ट्रेवल एंड टूरिज्म, ब्यूटी एंड वैलनेस, रिटेल, इलेक्ट्रिक, बैंकिंग एंड फायनेंस सर्विसेज, पर्यावरण एवं प्रायौगिक विज्ञान 26 फरवरी : द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य हिंदी.

कक्षा-11वीं का टाइम-टेबल

1 फरवरी : विशिष्ट भाषा हिंदी (वोकेशनल छात्रों सहित)
2 फरवरी : विशिष्ट भाषा अंग्रेजी (वोकेशनल छात्रों सहित)
4 फरवरी : विशिष्ट भाषा संस्कृत
5 फरवरी : हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मराठी, बंगला, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, सिंधी, मलयालम आदि (वोकेशनल छात्रों सहित).
6 फरवरी : भारतीय संगीत
8 फरवरी : अर्थशास्त्र प्रथम प्रश्न-पत्र वोकेशनल कोर्स
9 फरवरी : फिजिक्स, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट ऑफ साइंस मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एवं पेंटिंग, वस्त्र विज्ञान
11 फरवरी : जीव विज्ञान
12 फरवरी : उच्च गणित
14 फरवरी : राजनीति शास्त्र, एनीमल हसबेंडरी, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, भारतीय कला का इतिहास
16 फरवरी : बायोटेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी, आईटी, आईटीईएस, सुरक्षा
18 फरवरी : भूगोल, कैमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टीकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य वोकेशनल कोर्स
19 फरवरी : बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी 20 फरवरी : ड्राइंग एवं डिजाइनिंग
21 फरवरी : इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस
22 फरवरी : समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, आधार पाठ्यक्रम
23 फरवरी : विशिष्ट भाषा उर्दू
25, 26 एवं 27 फरवरी : प्रायौगिक
28 फरवरी : पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन.