logo-image

बीजेपी के युवा इकाई अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में बनाएगी मंदिर, जानें क्यों

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh muslim university) परिसर में बीजेपी (BJP) की युवा इकाई एक मंदिर बनाने की योजना बना रहे हैं.

Updated on: 08 Feb 2019, 08:03 PM

नई दिल्ली:

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh muslim university) परिसर में बीजेपी (Bjp) (BJP) की युवा इकाई एक मंदिर बनाने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कुलपति तारिक मंसूर से भूमि की मांग की है. युवा इकाई ने कहा कि हिन्दू छात्रों को पूजा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को लिखे एक पत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय 15 दिनों के भीतर उनकी मांग को नहीं मानता है तो वे एक प्रतिमा स्थापित करे देंगे और एक उचित स्थान पर मंदिर का निर्माण शुरू करेंगे.

एएमयू छात्र संघ के नेताओं ने कहा कि बीजेपी (Bjp) की युवा इकाई के नेताओं की धमकी शहर में शांति बाधित करने का एक प्रयास है और आने वाले आम चुनाव में मतदाताओं का धुव्रीकरण करना है. एएमयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कैंपस में पहले से ही मौजूद हैं कई मंदिर

एएमयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष फैजल हसन ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'यह धार्मिक निष्ठा का सवाल नहीं है क्योंकि परिसर में कई मंदिर हैं और विश्वविद्यालय स्थापित होने के बाद से इस तरह का कोई मुद्दा सामने नहीं आया है.'

इसे भी पढ़ें: NN Opinion poll: ममता के गढ़ में बीजेपी नहीं लगा पाएगी सेंध, मिलेगी सिर्फ इतनी सीटें

उन्होंने आरोप लगाया, 'हम सभी छात्रों के धर्मों और भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं और उनकी वास्तविक मांगों को लेकर हमेशा संवेदनशील हैं. हालांकि, चार साल से एएमयू के मामलों को देख रहा कोई भी व्यक्ति इस बात की पुष्टि कर सकता है कि यह धमकी हमारी धर्मनिरपेक्ष परंपराओं को बरबाद करने और विभाजनकारी ताकतों को मजबूत करने का एक और प्रयास है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पूर्व एएमयू प्रशासन पर निशाना साधा था और विश्विविद्यालय प्रशासन पर दलित कोटा नहीं देने का आरोप लगाया था.