logo-image

गोरखपुर हादसे से वरुण गांधी आहत, बाल चिकित्सालय के लिए किया 5 करोड़ का एलान

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों की मौत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी बेहद दुखी हैं। ऐसे हादसे उनके संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में न हो इसलिए उन्होंने बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के लिए सांसद निधि से पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

Updated on: 14 Aug 2017, 06:57 PM

नई दिल्ली:

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों की मौत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी बेहद दुखी हैं।

ऐसे हादसे उनके संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में न हो इसलिए उन्होंने बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के लिए सांसद निधि से पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा 'आज मैंने सुल्तानपुर के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला अधिकारी से बात की और जिले की स्थिति का जायजा लिया।'

उन्होंने कहा 'सुल्तानपुर का सांसद होने के नाते मैंने अपनी सांसद निधि से सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में अत्याधुनिक बाल चिकित्सा केंद्र का आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए पांच करोड़ देने का निर्णय किया है।'

यह भी पढ़ें: गोरखपुर अस्पताल मामले में SC का दखल देने से इनकार, कहा- योगी सरकार कर रही है काम

वरुण गांधी ने कहा 'इसके अलावा भी मैं चंदे और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के जरिए अस्पताल के लिए पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जुटाउंगा।'

उन्होंने कहा कि मेरी ओर से सांसद निधि का चेक आज से लागू होगा। इसके अलावा पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि अगले छह महीने में जुटा लिए जाने की संभावना है।

वरुण गांधी ने कहा 'गोरखपुर हादसे से मैं काफी आहत हूं जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई तो की ही जानी चाहिए, साथ ही आगे ऐसा कोई हादसा न हो इसके लिए निरोधात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।'

सासंद ने कहा कि सुल्तानपुर जिले के इस बाल चिकित्सा केंद्र में बच्चों के लिए विशेष तौर पर वायु एवं जल जनित रोगों के इलाज के प्रबंध होंगे। इसके अलावा विभिन्न रोगों की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें बच्चों के लिए 100 बिस्तरों वाले कक्ष का निर्माण होगा।

और पढ़ें: गोरखपुर हादसे के बाद रिसर्च सेंटर बनाने के प्रस्ताव को केंद्र ने दी मंजूरी