logo-image

बरेली: गरीबी और मजबूरी में एक मां ने 45000 में बेचा अपना 15 दिन का बच्चा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक मां के अपने 15 दिन के बच्चे को बेचने की चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं।

Updated on: 02 Jan 2018, 11:27 AM

highlights

  • बीमार पति के इलाज के लिए महिला ने बेचा 15 दिन का अपना बच्चा
  • मजदूरी के दौरान दीवार गिरने से पति की रीढ़ टूट गई थी

बरेली:

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक मां के अपने 15 दिन के बच्चे को बेचने की चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक उसने अपने पति के इलाज के लिए ऐसा किया।

बरेली के मीरगंज इलाके की एक महिला ने बीमार पति का इलाज कराने के लिए अपने बच्चे को 45 हजार रुपये में बेच दिया। महिला का कहना है कि उनके पास इलाज के लिए पैसा नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने मजबूरी में यह कदम उठाया।

जानकारी के मुताबिक संजू का पति मजदूरी करके अपना घर चलाता था, लेकिन कुछ दिन पहले मजदूरी के दौरान मकान की दीवार गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी।

जिसके बाद उसने अपना घर गिरवी रख दिया था, लेकिन जब कर्जदारों ने वसूल करनी शुरू की तो मजबूरी में उसे अपना बच्चा बेंचना पड़ा। संजू के दो बच्चे हैं।

बता दें कि पिछले साल मीरगंज इलाके में ही कोटेदार से राशन ना मिल पाने के कारण एक महिला की भूख के कारण मौत हो गई थी।

उत्तर प्रदेश के ये मामले राज्य सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। जहां सरकारी योजनाओं में तो गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बातें बहुत होती हैं, लेकिन स्थिति क्या है यह घटना उसका उदाहरण मात्र है।

इसे भी पढ़ें: बरेली में 'भूख' से मौत पर अखिलेश बोले- नियम किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं