logo-image

केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना, कहा- ISI का 60 सालों का काम 3 सालों में कर दिया

गुजरात के मतदाताओं को अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सत्तारूढ़ बीजेपी को छोड़कर किसी भी दूसरी पार्टी को वोट करने का आह्वान किया।

Updated on: 27 Nov 2017, 03:17 PM

नई दिल्ली:

गुजरात के मतदाताओं को अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सत्तारूढ़ बीजेपी को छोड़कर किसी भी दूसरी पार्टी को वोट करने का आह्वान किया।

केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने तीन सालों में भारत को हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बांट दिया, जिसे पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई 60 सालों में बांटने में नाकाम रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा, 'पाकिस्तान का सबसे बड़ा सपना हिंदुस्तान को हिंदुओं और मुस्लिम के आधार पर बांटना रहा है। जो लोग देश को हिंदुओं और मुस्लिम के आधार पर बांट रहे हैं, वे आईएसआई एजेंट हैं।'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा, 'देशभक्ति का नकाब ओढ़े हुए यह लोग राष्ट्र विरोधी हैं। वे देश को कमजोर करना चाहते हैं। यही सपना पाकिस्तान देख रहा है, जिसे उसकी आईएसआई 60 सालों में नहीं कर सकी, उसे भाजपा ने तीन सालों में कर दिया।'

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास इशारों-इशारों में फिर बरसे केजरीवाल और विरोधियों पर कहा- अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी विजय है

सम्मेलन आम आदमी पार्टी की स्थापना के पांच साल पूरा होने पर हुआ। इसमें 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया। यहीं पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन की अगुवाई अन्ना हजारे ने की थी, बाद में 2012 में आप पार्टी का गठन हुआ।

इस सम्मेलन में मनीष सिसोदिया, आप प्रवक्ता आशुतोष, गोपाल राय, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता व दूसरे लोग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: जेटली ने चेताया-जो लश्कर का कमाडंर बनेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा, कहा-हाफिज पर अकेला पड़ा पाक