logo-image

यूपी मिशन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, शुक्रवार को इलाहाबाद दौरा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एक-दिवसीय दौरे पर संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचेंगे, जहां वे कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Updated on: 26 Jul 2018, 10:38 PM

नई दिल्ली,:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एक-दिवसीय दौरे पर संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचेंगे, जहां वे कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

बीजेपी ने एक बयान में कहा कि अमित शाह शुक्रवार सुबह नौ बजे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर के यमुना बैंक रोड स्थित जूना अखाड़े के प्रसिद्ध सिद्धबाबा मौजगिरि मंदिर में गुरुओं, भगवान्दत्तात्रेय और भृगुऋषि द्वारा स्थापित परमपिता परमेश्वर भगवान्महादेव के दर्शन करेंगे। उसके बाद वह सिद्धबाबा मौजगिरि घाट का उद्घाटन करेंगे और बाद में श्री श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के योगध्यान केंद्र का शिलान्यास करेंगे।

और पढ़ें : सत्ता संभालने के बाद क्या पाकिस्तानी सेना के 'कठपुतली' नहीं बनेंगे इमरान खान ?

शिलान्यास करने के बाद वह इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शाह सुबह 11 बजे संगम पूजन आरती करेंगे। आरती के बाद शाह दोपहर 12 बजे मठ बाघंबरी गद्दी पहुंचेंगे, जहां वे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

और पढ़ें : जीत के बाद बोले इमरान खान - अगर भारत तैयार तो पाकिस्तान दोस्ती और कश्मीर समाधान के लिए तैयार