logo-image

अखिलेश यादव ने दी रोज़ा इफ्तार पार्टी, नहीं पहुंचे आजम, मुलायम और शिवपाल

अखिलेश यादव ने सोमवार को रोजा इफ्तार की दावत दी। लेकिन अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव, चाचा शिवपाल यादव और पार्टी के मुस्लिम चेहरे आजम खान नदारद रहे।

Updated on: 20 Jun 2017, 12:21 AM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को रोजा इफ्तार की दावत दी। लेकिन अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव, चाचा शिवपाल यादव और पार्टी के मुस्लिम चेहरे आजम खान नदारद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की तरफ से लखनऊ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें मुलायम, आजम और शिवपाल ने शिरकत नहीं की। इससे अखिलेश और मुलायम खेमे की आपसी नाराजगी एक बार फिर जाहिर हो गयी।

आपको बता दें कि पिछले साल एक जनवरी को हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुलायम सिंह यादव की जगह अखिलेश को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया था। शिवपाल को सपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद से काफी तल्खी है।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की सपा, बसपा से अपील, रामनाथ कोविंद का करें समर्थन

अखिलेश के इफ्तार में खालिद रशीद फरंगी महली, जफरयाब जीलानी जैसे मुस्लिम नेताओं के अलावा सपा नेताओं अहमद हसन, किरणमय नन्दा समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं ने शिरकत की।

मुलायम सिंह यादव ने 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया था। इसके बाद से पार्टी इफ्तार का आयोजन कर रही है।