logo-image

डब्ल्यूटीए रैंकिंग : शीर्ष पर बरकरार हालेप का दबदबा

रोमानिया की सिमोना हालेप ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। सोमवार को जारी हुई इस ताजा रैंकिंग में शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Updated on: 07 May 2018, 04:07 PM

नई दिल्ली:

रोमानिया की सिमोना हालेप ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। सोमवार को जारी हुई इस ताजा रैंकिंग में शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डेनमार्क की कैरोलीना वोजनियाकी दूसरे और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

यूक्रेन की एलीना स्वितोलीना चौथे, लातविया की येलेना ओस्टापेंको पांचवें स्थान पर हैं।

इसके अलावा, चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा छठे, फ्रांस की कैरोलीना गार्सिया सातवें, अमेरिका की वीनस विलियम्स आठवें, अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस नौवें और चेक गणराज्य की ही पेट्रा क्वितोवा 10वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया की एजला तोमलजानोविक ने 25 स्थानों की लंबी छलांग लगातदे हुए 71वां स्थान हासिल किया है।

और पढ़ें: मध्य प्रदेश: IPL में सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले BJP कॉर्पोरेटर समेत 4 गिरफ्तार