logo-image

विश्व मिलिट्री खेल: आनंदन गुणासेकरन ने भारत के लिए जीते 2 स्वर्ण पदक

भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा में 12 सेकेंड का समय निकालते हुए पहले स्थान के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

Updated on: 22 Oct 2019, 11:55 PM

वुहान:

भारत के आनंदन गुणासेकरन ने यहां जारी मिश्व मिलिट्री खेलों में मंगलवार को (दिव्यांग इवेंट) में भारत को दो स्वर्ण पदक दिलाया. आनंदन ने पुरुषों की 100 और 400 मीटर आईटी1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा में 12 सेकेंड का समय निकालते हुए पहले स्थान के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

ये भी पढ़ें- ISL 6: जमशेदपुर एफसी ने ओडिशा एफसी को 2-1 से हराया

पेरू के कासस जोस ने 12.65 सेकेंड के समय के साथ इस स्पर्धा का रजत और कोलंबिया के फरजारडो पाडरे टीओडिसेलो ने 12.72 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया. 32 वर्षीय आनंदन ने इसके बाद 400 मीटर में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने 53.35 सेकेंड के समय के साथ दिन का स्वर्ण पदक हासिल किया.

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन के लिए सम्मान की बात, इस क्रिकेट क्लब ने जमकर की तारीफ

कोलंबिया के टीओडिसेलो ने रजत और रानकिन माइकल ने कांस्य पदक हासिल किया. आनंदन इससे पहले पैरा-एशियाई खेलों में भी भारत के लिए रजत और कांस्य पदक जीत चुके हैं. उन्होंने 2018 में पैरा-एशियाई खेलों में पुरुषों की 200 मीटर टी44/टी62/64 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: मैच के दौरान सोते हुए दिखाई दिए कोच रवि शास्त्री, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

इससे पहले, विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल (52 किग्रा) ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पंघल ने प्री-क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया के बुघानमी बिलेल को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की.