logo-image

World Boxing Championship: बातारसुख चिनजोरिंग को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मनीष कौशिक

चौथी सीड मंगोलिया के बातारसुख चिनजोरिंग को हराने के बाद कौशिक पदक से केवल एक कदम दूर हैं. अगर वह अंतिम-8 का मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाते हैं तो उनका कांस्य पदक पक्का हो जाएगा.

Updated on: 18 Sep 2019, 06:14 AM

एकातेरिनबर्ग (रूस):

भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने बड़ा उलटफेटर करते हुए मंगलवार को यहां जारी विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. कौशिक ने 63 किग्रा वर्ग में दमदार प्रदर्शन किया और पिछले साल हुए एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के बातारसुख चिनजोरिंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी.

ये भी पढ़ें- World Wrestling Championship: प्री-क्वार्टर फाइनल में हारीं विनेश फोगाट, पदक जीतने की उम्मीदें बरकरार

चौथी सीड मंगोलिया के बातारसुख चिनजोरिंग को हराने के बाद कौशिक पदक से केवल एक कदम दूर हैं. अगर वह अंतिम-8 का मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाते हैं तो उनका कांस्य पदक पक्का हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने खुद ही मारी पैरों पर कुल्हाड़ी, किस्मत अच्छी थी BCCI ने कर दिया माफ

इससे पहले, मुक्केबाज अमित पंघल ने भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए जीत दर्ज की थी. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्की के बातूहान सित्फी को 5-0 से करारी शिकस्त दी. भारतीय खिलाड़ी मुकाबले में शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर भारी नजर आए और 30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- World Boxing Championship: अमित पंघल ने तुर्की के पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

बताते चलें कि एशियाई खेलों की भारत की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को हार झेलनी पड़ी. दो बार की विश्व चैम्पियन जापान की मायू मुकाइदा ने विनेश के खिलाफ 7-0 से जीत दर्ज की और अगले दौर में जगह बनाई.