logo-image

टोक्यो ओलिम्पिक के लिए हुआ मुक्केबाजी क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट्स का ऐलान, देखें लिस्ट

विश्व क्वॉलिफिकेशन खिलाड़ियों को ओलिम्पिक के लिए क्वॉलीफाई करने का दूसरा मौका देंगे. इनमें वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने ओलिम्पिक-2020 के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है.

Updated on: 01 Sep 2019, 01:38 PM

नई दिल्ली:

अगले साल जापान की राजधानी में होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलिम्पिक के लिए मुक्केबाजी के पांच क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंटस के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. इन पांच टूर्नामेंटस में से चार कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट्स हैं तो एक विश्व क्वॉलीफिकेशन इवेंट है. जो पिछले साल ही फरवरी से मई के बीच आयोजित किए जाएंगे. 

विश्व क्वॉलिफिकेशन खिलाड़ियों को ओलिम्पिक के लिए क्वॉलीफाई करने का दूसरा मौका देंगे. इनमें वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने ओलिम्पिक-2020 के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है.

और पढ़ें: सचिन तेंदुलकर एक तारीख को कभी नहीं लगा पाए शतक, 98 रन पर हो गए थे आउट

एशिया/ओसनेयिा महाद्वीप में पहला क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट चीन के वुहान में तीन से 14 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं अफ्रीका महाद्वीप में सेनेगल में दूसरा टूर्नामेंट 20 से 29 फरवरी के बीच खेला जाएगा. 

यूरोप महाद्वीप के लिए लंदन में 13 से 23 मार्च के बीच तीसरा टूर्नामेंट होगा. आखिरी टूर्नामेंट में अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स में 26 मार्च से तीन अप्रैल के बीच खेला जाएगा. विश्व क्वॉलिफिकेशन टूर्नामेंट फ्रांस के राजधानी पेरिस में 13 से 24 मई के बीच खेला जाएगा.

और पढ़ें: IND vs WI: जेसन होल्डर ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का शतक, गैरी सोबर्स समेत कई महान खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

वुहान और पेरिस में जिन स्थलों पर यह टूर्नामेंट खेले जाएंगे अभी उन पर फैसला नहीं लिया गया है.