logo-image

शतरंज टूर्नामेंट में हरिका द्रोणावल्ली और निल्स ग्रैंडेलियस के बीच मैच ड्रा, हरिका पहुंची पांचवें स्थान पर

भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने स्वीडन के ग्रैंड मास्टर निल्स ग्रैंडेलियस को टेपे सीजमैन एंड कंपनी शतरंज टूर्नामेंट में चौंकाते हुए दूसरे राउंड में ड्रा पर रोक दिया।

Updated on: 13 May 2017, 10:41 AM

नई दिल्ली:

भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने स्वीडन के ग्रैंड मास्टर निल्स ग्रैंडेलियस को टेपे सीजमैन एंड कंपनी शतरंज टूर्नामेंट में चौंकाते हुए दूसरे राउंड में ड्रा पर रोक दिया।

विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी हरिका ने काले मोहरों से खेलते हुए कुछ लडख़ड़ाने के बाद बेहतरीन वापसी की और उन्हें ड्रा पर रोक दिया। हरिका ने मैच के बाद कहा मेरे विपक्षी खिलाड़ी ने मुझे अपनी बेहतरीन चाल से चौंका दिया जो उन्होंने पहले नहीं खेली थी।

हरिका ने कहा कि मैं पांचवीं चाल के बाद कुछ हतप्रभ थी। लेकिन फिर निल्स ने कुछ गलती कर दी जिससे मेरी स्थिति बेहतर हो गई।

और पढ़ेंः कुश्ती: साक्षी मलिक ने एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर, विनेश को ब्रॉन्ज

गेम के आखिरी पलों में निल्स ने बड़ी गलतियां कर दीं जिससे मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। भारतीय ग्रैंड मास्टर ने कहा मुझे 40 चालों में काफी कम समय ही मिला जिसमें मैं नियंत्रण कर पाती। लेकिन सफेद मोहरों से निल्स ने बड़ी गलती कर दी और मेरे पास जीतने का मौका आ गया था। लेकिन मैं भी उसका फायदा नहीं उठा सकी और गेम ड्रा हो गया।

हरिका के अपने दो गेम में अब दो ड्रा हो गए हैं और भारतीय खिलाड़ी एक अंक के साथ अब पांचवें स्थान पर हैं। हरिका का अगले राउंड में एरिक ब्लोमक्विस्ट से मुकाबला होगा।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें