logo-image

टेनिस : Paris Masters 2018 के तीसरे दौर में फेडरर की एंट्री

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फेडरर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में इटली के फाबियो फोगनीनी को मात दी.

Updated on: 02 Nov 2018, 01:51 PM

नई दिल्ली:

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फेडरर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में इटली के फाबियो फोगनीनी को मात दी. फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में फोगनीनी को एक घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

फेडरर का सामना क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाड़ी मारिन सिलिक से होगा.

और पढ़ें: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने बेटे को दिया ये नाम, जानें क्या है इसका अर्थ