logo-image

प्रो कबड्डी लीग 2017: दिल्ली की घर में पांचवीं हार, यूपी योद्दा ने 29 अंको से दी मात

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में घरेलू चरण के पांचवें दिन भी दबंग दिल्ली जीत हासिल नहीं कर पाई। बुधवार को यूपी योद्धा ने मेजबान टीम को 29 अंकों के विशाल अंतर से मात दी।

Updated on: 28 Sep 2017, 02:48 AM

नई दिल्ली:

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में घरेलू चरण के पांचवें दिन भी दबंग दिल्ली जीत हासिल नहीं कर पाई। बुधवार को यूपी योद्धा ने मेजबान टीम को 29 अंकों के विशाल अंतर से मात दी।

त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में यूपी ने दिल्ली को 45-16 से हराया। यह दिल्ली की घर में लगातार पांचवीं हार है।

दिल्ली की तरफ से रोहित बालियान ने सात अंक लिए जबकि उसके कप्तान और विश्व के बेहतरीन रेडरों में शुमार ईरान के मिराज शेख सिर्फ एक अंक ही ले पाए। वहीं यूपी ने एकतरफा खेल दिखाया। उसके लिए कप्तान नितिन तोमर ने 15 अंक हासिल किए। रेड से यूपी ने 25 और दिल्ली ने सिर्फ 11 अंक लिए।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग 2017: दिल्ली की घर में लगातार चौथी हार, पटना ने दी मात

टैकल से यूपी ने 13 अंक लिए जबकि दिल्ली पांच अंक ही ले पाई। दिल्ली की टीम तीन बार ऑल आउट हुई।

यूपी इस सीजन की मजबूत टीम है और उसने दिल्ली के खिलाफ भी वैसा ही खेल दिखाया। वह पहले मिनट से मेजबान पर हावी रही। चार मिनट के भीतर ही उसने 5-1 से बढ़त ले ली थी। इस बढ़त को कायम रखते हुए यूपी पहले हाफ की समाप्ति में 20-10 के स्कोर के साथ गई।

पिछले दो मैचों में दिल्ली ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया था और दर्शकों को उम्मीद थी कि दूसरे हाफ में मेजबान टीम वापसी करेगी, लेकिन हुआ इससे उलट। दिल्ली दूसरे हाफ में सिर्फ छह अंक ले पाई जबकि यूपी ने इस हाफ में 25 अंक लिए।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग 2017: तमिल थलाइवाज की जबरदस्त वापसी, गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को 35-34 से दी मात