logo-image

प्रो कबड्डी लीग 2017: दिल्ली की लगातार तीसरी हार, हरियाणा ने दी मात

दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में अपने घर में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पा रही है। रविवार को उसने हरियाणा स्टीलर्स से मात खाते हुए घर में हार की हैट्रिक पूरी की।

Updated on: 25 Sep 2017, 04:38 AM

नई दिल्ली:

दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में अपने घर में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पा रही है। रविवार को उसने हरियाणा स्टीलर्स से मात खाते हुए घर में हार की हैट्रिक पूरी की।

त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 42-24 से मात दी।

दिल्ली की टीम राकेश कुमार (7 अंक), दीपक कुमार दहिया (6) अंक और नीरज कुमार (4 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे शुरू से ही बैकफुट पर रही। हरियाण ने उसे 10वें मिनट तक 12-6 से पीछे कर दिया था।

काफी प्रयासों के बाद भी दिल्ली इस अंतर को पाट नहीं पाई और पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने उस पर 23-9 की विशाल बढ़त ली।

दूसरे हाफ में दिल्ली ने थोड़ा बेहतर खेल दिखाया। उसने आते ही लगातार अंक लेने शुरू किए। हालांकि इस बीच हरियाणा भी लगातर अंक ले रही थी और इसी कारण अंकों के अंतर पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा था।

अंत तक आते-आते दिल्ली तमाम कोशिशों के बाद भी हार गई। अंत में तो हरियाणा ने उसे रोके रखा और अंक नहीं लेने दिए।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग 2017: पुणेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को दी लगातार दूसरी मात