logo-image

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के करियर पर पीके बनर्जी का बड़ा प्रभाव

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी के निधन पर शोक जताया है और कहा है कि बनर्जी का उनके करियर पर बड़ा प्रभाव था.

Updated on: 21 Mar 2020, 01:07 PM

नई दिल्ली:

भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी प्रदीप कुमार बनर्जी का शुक्रवार को सीने में संक्रमण के कारण 83 साल की उम्र में निधन हो गया. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी के निधन पर शोक जताया है और कहा है कि बनर्जी का उनके करियर पर बड़ा प्रभाव था. गांगुली ने ट्वीटर पर लिखा कि उनके दिल में बनर्जी के प्रति बेहद प्यार और सम्मान है.

ये भी पढ़ें- कैरम में लायनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हरा सकता हूं : सुनील छेत्री

पीके बनर्जी को बेहद प्यार और सम्मान देते थे गांगुली
गांगुली ने लिखा, "आज मैंने एक बेहद करीबी इंसान को खो दिया.. ऐसे इंसान को जिसको मैं बेहद प्यार करता था और सम्मान देता था. मैं जब 18 साल का था तब से उनका मेरे करियर पर काफी प्रभाव रहा है. उनकी सकारात्मकता बहुत बड़ी बात थी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.. इस सप्ताह दो करीबी लोगों को खो दिया."