logo-image

विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम 2020 ओलंपिक के बाद ले सकती हैं संन्यास

विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम 2020 ओलंपिक के बाद ले सकती हैं संन्यास

Updated on: 06 Jun 2019, 09:36 PM

नई दिल्ली:

छह बार की विश्व विजेता मैरी कॉम (Mary Kom) 2020 के ओलंपिक के बाद संन्यास ले सकती हैं. समाचर एजेंसी एनआई (ANI) ने इस खबर की पुष्टी की है. उन्होंने देश को छह बार गोल्ड मेडल दिलाया है.  करमबीर नबीन चंद्र बारदोलोई एसी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी (India Open International Boxing tournament) टूर्नामेंट के 52 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. 

 

मैरी कॉम (Mary Kom) ने फाइनल में वेनिला दुआती को 5-0 से मात दी थी. यह मैरी का इंडिया ओपन का दूसरा स्वर्ण था. इससे पहले वो 48 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण जीत चुकी थी. वहीं पुरुषों में अमित पंघल (52 किलोग्राम भारवर्ग) और शिवा थापा (60 किलोग्राम भारवर्ग) ने टूर्नामेंट का अंत स्वर्ण जीतते हुए किया था.