logo-image

भारतीय सेना के मेजर अब्दुल कादिर खान ने जीता रजत पदक, एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में फहराया भारत का परचम

सेना के इस जवान के लिए एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतना न केवल उनके लिए गर्व की बात है बल्कि उनकी ये उपलब्धि भारतीय सेना के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक शानदार उपलब्धि है.

Updated on: 03 Oct 2019, 11:51 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना के मेजर अब्दुल कादिर खान ने 53वें एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक जीत लिया है. मेजर अब्दुल कादिर भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ सिग्नल का हिस्सा हैं. ये प्रतियोगित इंडोनेशिया में आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें- हॉकी: भारत ने विश्व चैंपियन बेल्जियम को लगातार तीसरी बार हराया, 5-1 से जीता मुकाबला

सेना के इस जवान के लिए एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतना न केवल उनके लिए गर्व की बात है बल्कि उनकी ये उपलब्धि भारतीय सेना के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक शानदार उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें- क्या वीरेंद्र सहवाग से रोहित शर्मा की तुलना किया जाना सही है, जानें क्या बोले रॉबिन उथप्पा

भारतीय सेना के एक जनसंपर्क अधिकारी ने मेजर अब्दुल कादिर की जीत की जानकारी दी. मेजर कादिर ने भारतीय सेना और कॉर्प्स ऑफ सिग्नल की महिमा को भी जबरदस्त तरीके से बढ़ाया है. खास बात ये है कि मेजर कादिर ने पहली बार इस तरह की किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'थूक मत', पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

मेजर कादिर की जीत की खबर देने वाले सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि खेल और बॉडी बिल्डिंग के प्रति उनका अटूट जुनून अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गर्व करने के लिए और भी कई मौके देगा.