logo-image

हर महीने 67 करोड़ रुपये सैलरी पाता है ये खिलाड़ी, लिस्ट में मीलों दूर हैं विराट कोहली

इस सूची में चौथा और पांचवां स्थान नेमार और लुइस सुआरेज के नाम रहा.

Updated on: 09 Feb 2019, 10:30 AM

नई दिल्ली:

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं. मेसी ने इस सूची में पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन और ब्राजील के नेमार को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है.

फोटो- teammessi/twitter 

ये भी पढ़ें- फुटबॉल क्लब में लगी भीषण आग, 6 खिलाड़ी समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत

'गोल डॉट कॉम' ने फ्रेंच अखबार एल इक्विप के हवाले से बताया कि मेसी के एक महीने का वेतन 83 लाख यूरो (करीब 66,95,06,369 रुपये) है जबकि रोनाल्डो का वेतन 47 लाख यूरो (करीब 37,91,18,064 रुपये) है. पिछले वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप का खिताब जीते वाली फ्रांस की टीम के सदस्य ग्रीजमैन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें एक महीने में 33 लाख यूरो वेतन मिलता है.

ये भी पढ़ें- क्या आप ग्रेजुएट हैं? यदि हां तो आप भी बन सकते हैं CBI Officer, यहां पढ़ें पूरी प्रक्रिया

इस सूची में चौथा और पांचवां स्थान नेमार और लुइस सुआरेज के नाम रहा. ब्राजील के खिलाड़ी को हर महीने 30.6 लाख यूरो (करीब 26,61,89,279 रुपये) जबकि उरुग्वे के स्ट्राइकर को 29 लाख यूरो वेतन मिलता है.

मेसी लंबे समय से बार्सिलोना के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. स्पेनिश लीग ला-लीगा में उन्होंने अपने क्लब के लिए 400 से अधिक गोल किए हैं. बताते चलें कि फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा सेलरी पाने वाले खिलाड़ियों में जहां मेसी दूसरे स्थान पर हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 83वें स्थान पर हैं.