logo-image

Korea Open Badminton: सेमीफाइनल में पहुंचे परुपल्ली कश्यप, क्वार्टर फाइनल में ओ जोर्गेन्शन को हराया

कश्यप ने छह बार डेनमार्क के खिलाड़ी का सामना किया था जिसमें उन्हें केवल दो जीत मिली थी और चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Updated on: 27 Sep 2019, 03:41 PM

इंचियोन (दक्षिण को:

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप ने यहां जारी कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. कश्यप ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के जान ओ जोर्गेन्शन को सीधे सेटों में 24-22, 21-8 से हरा दिया.

ये भी पढ़ें- बर्थडे के मौके पर ऐसी चीज खा गई महिला, गले में फंस गई ये खतरनाक चीज और फिर...

इससे पहले, कश्यप ने छह बार डेनमार्क के खिलाड़ी का सामना किया था जिसमें उन्हें केवल दो जीत मिली थी और चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार जोर्गेन्शन को मात देने के लिए कश्यप ने केवल 37 मिनट का समय लिया.

ये भी पढ़ें- मां-बाप पर ही शक करने लगा था बेटा, फिर एक दिन चाकुओं से गोदकर उतार दिया मौत के घाट

कश्यप टूर्नामेंट में बाकी एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. महिला एकल वर्ग में पी.वी सिंधु, सायना नेहवाल और पुरुष एकल वर्ग में बी. साई प्रणीत पहले दौर का मुकाबला हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.