logo-image

कबड्डी विश्व कप-2016: दक्षिण कोरिया ने इंग्लैंड को 56-17 से हराया

कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने पहले ही मैच में भारत को चौंकाने वाली दक्षिण कोरियाई टीम ने अपना वर्चस्व कायम करते हुए अपने पांचवें तथा अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड को 56-17 के अंतर से हराया।

Updated on: 16 Oct 2016, 11:28 PM

नई दिल्ली:

कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने पहले ही मैच में भारत को चौंकाने वाली दक्षिण कोरियाई टीम ने अपना वर्चस्व कायम करते हुए अपने पांचवें तथा अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड को 56-17 के अंतर से हराया।

इस जीत ने ग्रुप-ए में कोरिया को और मजबूत किया, जबकि इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जाने का मौका लगभग गंवा दिया। अब उसका सामना अपने अंतिम मैच में भारत से होना है, जिसे हरा पाना उसके लिए लगभग नामुकिन है।

इंग्लैंड को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी, लेकिन उसके बाद उसने आस्ट्रेलिया को भारी भरकम अंतर से हराते हुए खाता खोला और फिर अर्जेंटीना को को भी बड़े अंतर से हराया।

कोरिया के अब पांच मैचों से अधिकतम 25 अंक हो गए हैं जबकि इंग्लैंड ने चार मैचों से 10 अंक जुटाए हैं।

ग्रुप-ए में भारत ने चार में तीन मैच जीतकर एक लिहाज से सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। भारत को 18 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ना है।