logo-image

Hockey World Cup: भारत ने पेश की एफआईएच विश्व कप की दावेदारी

भारत के अलावा जर्मनी ने भी पुरुष और महिला दोनों विश्व कप की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है जबकि मलेशिया और स्पेन ने सिर्फ पुरुष विश्व कप के लिए दावा किया है.

Updated on: 05 Feb 2019, 07:10 PM

नई दिल्ली:

भारत ने 2022 में होने वाले पुरुष और महिला हॉकी विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश किया है. भारत के साथ ही आस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड और स्पेन ने भी चार इस विश्व कप की मेजबानी के लिए ताल ठोकी है. गौरतलब है कि भारत ने बीते साल 2018 में ही पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की थी. इस विश्व कप के सभी मैच भुवनेश्वर में आयोजित किए गए थे. दावेदारी पेश करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी, 2019 थी. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने विश्व कप के लिए दो विकल्प मुहैया कराए हैं जिनमें से पहला 1 से 17 जुलाई, 2022 तो दूसरा 13 से 29 जनवरी, 2023 है.

भारत के अलावा जर्मनी ने भी पुरुष और महिला दोनों विश्व कप की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है जबकि मलेशिया और स्पेन ने सिर्फ पुरुष विश्व कप के लिए दावा किया है. इन सभी ने 1 से 17 जुलाई 2022 की विंडो के लिए हामी भरी है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रवि शास्त्री ने इन खिलाड़ियों से की कप्तान विराट कोहली की तुलना, बताया कप्तानी में सुधार की जरूरत

भारत ने 13 से 29 जनवरी 2023 की विंडो के लिए दावेदारी पेश की है। इसमें उसके साथ आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी हैं. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. एफआईएच अब इन सभी की दावेदारियों की समीक्षा करेगा। कार्यकारी बोर्ड इस पर अंतिम फैसला लेगा.