logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

फ्रेंच ओपन: उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका, टूर्नामेंट से बाहर

वर्ल्ड नंबर-42 सिनियाकोवा ने ओसाका को तीसरे दौर के महिला एकल मैच में 6-4, 6-2 से मात दी.

Updated on: 01 Jun 2019, 10:45 PM

पेरिस:

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका को यहां जारी साल के ग्रैंड स्लैम-फ्रेंच ओपन में एक बड़े उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका को गैर-वरीय चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- IPKL: मुंबई चे राजे ने हरियाणा हीरोज को 69-53 से हराया, टूर्नामेंट में बना सर्वोच्च स्कोर

वर्ल्ड नंबर-42 सिनियाकोवा ने ओसाका को तीसरे दौर के महिला एकल मैच में 6-4, 6-2 से मात दी. अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अपने लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगी ओसाका को गैर वरीय सिनियाकोवा के हाथों एक घंटे 17 मिनट में शिकस्त झेलनी पड़ी.