logo-image

डिएगो माराडोना ने कहा- मैं फुटबॉल का भगवान नहीं

अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने सोमवार को कहा कि वह एक साधारण फुटबाल खिलाड़ी हैं और इस कारण उन्हें 'फुटबाल का भगवान' कहना ठीक नहीं।

Updated on: 12 Dec 2017, 11:03 AM

नई दिल्ली:

अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने सोमवार को कहा कि वह एक साधारण फुटबाल खिलाड़ी हैं और इस कारण उन्हें 'फुटबॉल का भगवान' करना ठीक नहीं। माराडोना ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं फुटबाल का भगवान नहीं हूं। मैं एक साधारण फुटबाल खिलाड़ी हूं।'

वर्ष 1986 में अर्जेटीना को अपने दम पर विश्व कप खिताब दिलाने वाले माराडोना तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे।इस कार्यक्रम में विश्व कप लिए माराडोना की 12 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसे एक पार्क में रखा जाएगा, जिसका नामकरण भी उनके नाम पर होगा।

गुजरात चुनाव: राहुल बोले- मोदी जी, आपको हम 'प्यार से, बिना गुस्से के' हराएंगे

माराडोना मंगलवार को एक फुटबॉल सहायतार्थ मैच में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी खेलेंगे। यह मैच बारासात में खेला जाएगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें