logo-image

कोरोना वायरस का कहर, आपात बैठक के बाद दक्षिण कोरिया फुटबॉल लीग स्थगित

दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोनो वायरस से मरने वालों की संख्या सात और इससे ग्रसित होन वालों की संख्या 161 बताई है.

Updated on: 25 Feb 2020, 09:40 AM

सियोल:

देश में कोरोनोवायरस के बढ़ते डर से दक्षिण कोरिया ने सोमवार को अपनी फुटबाल लीग, के-लीग को अस्थायी तौर पर स्थागित कर दिया है. एक बयान में कहा गया, "के-लीग ने अपनी 2020 सीजन की शुरुआत को कोरोनोवायरस के कारण अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है."

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए कनार्टक की टीम में शामिल किए गए केएल राहुल

के-लीग ने बुलाई आपात बैठक
के-लीग ने बोर्ड की एक आपात बैठक के बाद कहा, "यह कदम हमारे नागिरकों और खिलाड़ियों के स्वास्थ और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है क्योंकि कोरोनोवायरस का प्रभाव गंभीर रूप से बढ़ रहा है."

ये भी पढ़ें- भारत करेगा राष्ट्रमंडल-2022 तीरंदाजी, निशानेबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी

वायरस से द. कोरिया में 7 लोगों की मौत
दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोनो वायरस से मरने वालों की संख्या सात और इससे ग्रसित होन वालों की संख्या 161 बताई है जिससे इस महामारी से ग्रसित लोगों का कुल आंकड़ा 763 तक पहुंच गया है. डाएगू में 25 लाख लोगों को घर में रहने को कहा गया है. यहां इस घातक बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या 131 से 457 तक पहुंच गई है.