logo-image

कोच नंदी ने बताया कब लौटेंगी दीपा कर्माकर, वापसी के लिए रखी यह शर्त

दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) के 2020 टोक्यो ओलम्पिक में खेलने पर अभी भी संशय है. उनके कोच विसेस्वर नंदी ने गुरुवार को कहा है कि दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) जल्द से जल्द वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं.

Updated on: 23 May 2019, 06:55 PM

नई दिल्ली:

दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) के 2020 टोक्यो ओलम्पिक में खेलने पर अभी भी संशय है. उनके कोच विसेस्वर नंदी ने गुरुवार को कहा है कि दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) जल्द से जल्द वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. 

कोच नंदी ने आईएएनएस से कहा, 'हम वापसी के लिए वह सब कुछ कर रहे हैं जो कर सकते हैं. कोशिश है कि हम जल्दी वापसी कर सकें.'

कोच ने कहा, 'अभी जल्दबाजी में यह नहीं कहिए कि वह ओलम्पिक में नहीं खेलेंगी. मैं सिर्फ उन्हें टूर्नामेंट में भेजने के लिए जल्दबाजी में कुछ भी नहीं कर सकता. वह तब वापसी करेंगी जब उन्हें लगेगा कि वह कर सकती हैं.'

और पढ़ें: World Cup 2019: अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया, स्मिथ और शॉन मार्श चमके

दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) की घुटने की चोट लंबे समय से उन्हें परेशान कर रही है. इसी कारण वह 13 से 16 जून के बीच मंगोलिया में शुरू हो रही एशियन चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. 

रियो ओलम्पिक-2016 में बहुत करीब से पदक से चूक गईं दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) का चार से 13 अक्टूबर के बीच जर्मनी में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना भी मुश्किल लग रहा है.

और पढ़ें:  World Cup में कोच मिकी आर्थर को गलत साबित करना चाहता है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

नंदी ने कहा, 'दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) जिमनास्टिक में लौटेंगी मैं इस बात का वादा करता हूं.'

इस समय दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar) अपने घर अगरतला में हैं.