logo-image

Hockey World Cup, IND vs BEL: बेल्जियम के साथ ड्रा खेल ग्रुप में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम

India vs Belgium, Hockey World Cup Highlights: पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) के पूल सी में बेल्जियम (Belzium) के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहे मुकाबले पर भारत (INDIA) के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि शुरुआत में गोल गंवाने के बाद हाफ टाइम में बदली गई रणनीति टीम के लिए कारगर रही.

Updated on: 03 Dec 2018, 09:09 AM

नई दिल्ली:

भारत (INDIA) ने कलिंगा स्टेडियम में खेले जा रहे हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) के अपने दूसरे मैच में आखिरी मिनटों में गोल खाने के कारण रविवार को बेल्जियम (Belzium) से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा. इसके साथ ही भारत (INDIA) अपने पूल में टॉप पर पहुंच गया है. भारतीय टीम ने 2 मैचों में 7 गोल मारे हैं जिस कारण वह अंक तालिका में सबसे ऊपर बना हुआ है, हालांकि अभी भी सभी टीमों के पास मौका है. भारत (INDIA) को ग्रुप चरण में अपना अगला मुकाबला शनिवार को कनाडा (Canada) से खेलना है जो कि यह सुनिश्चित करेगा कि भारत (INDIA) सीधे क्वॉर्टर फाइनल्स खेलेगा या फिर क्रॉस ओवर से गुजरना होगा.

वहीं रविवार को पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) के पूल सी में बेल्जियम (Belzium) के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहे मुकाबले पर भारत (INDIA) के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि शुरुआत में गोल गंवाने के बाद हाफ टाइम में बदली गई रणनीति टीम के लिए कारगर रही.

हरेंद्र ने कहा कि वह बेल्जियम (Belzium) की शुरू में दबाव बनाने की रणनीति से हैरान नहीं थे.

और पढ़ें: IND vs BEL Hockey World Cup : बेल्जियम ने भारत को 2-2 से ड्रॉ पर रोका, वरुण कुमार को मैन ऑफ द मैच

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘बेल्जियम (Belzium) के पहले क्वॉर्टर में दबाव बनाने से हम हैरान नहीं थे. हमने इसके बारे में चर्चा की थी. वे जानते थे कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, भारतीय टीम खतरनाक हो जाएगी. मेरी टीम के खिलाड़ियों ने दर्शकों के उत्साह का फायदा उठाया.’

हरेंद्र ने कहा, ‘पहले हाफ में हम गेंद के पीछे भाग रहे थे, हम इस पर इतना नियंत्रण नहीं बना पा रहे थे. हमने हाफ टाइम में रणनीति में थोड़ा बदलाव किया जो कारगर रहा.’

उन्होंने कहा कि तीसरे और चौथे क्वॉर्टर में बेल्जियम (Belzium) थोड़ी कमजोर पड़ गई थी. उन्होंने कहा, ‘हमने डबल टैकलिंग की. हम गेंद के पीछे थे या इसका पीछा कर रहे थे, हमने तेजी बनाए रखी.’

हरेंद्र ने कहा कि भारत (INDIA) के प्रदर्शन में फिटनेस ने अहम भूमिका अदा की.

और पढ़ें: हॉकी विश्व कप में भारत की शानदार शुरुआत, द. अफ्रीका को 5-0 से दिया मात 

कोच ने कहा, ‘मुझे अपनी टीम की फिटनेस पर गर्व है. इसका श्रेय रोबिन अर्केल को जाता है. मैंने कभी इतनी फिट भारतीय टीम नहीं देखी. हमारे पास गेंद हो या ना हो, हम उत्साह कम नहीं कर सकते. हमें अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए मुश्किलें पैदा करते रहना जारी रखना होगा.’

गौरतलब है कि भारत (INDIA) का दो मैचों में यह पहला ड्रॉ है. उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था. भारत (INDIA) के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं.