logo-image

रूस में होने वाले बायथलॉन विश्व कप का बहिष्कार करेगा ब्रिटेन

ब्रिटिश बायथलॉन यूनियन (बीबीयू) ने अगले साल रूस की मेजबानी में होने वाले बायथलॉन विश्व कप के बहिष्कार का फैसला किया है।

Updated on: 22 Dec 2016, 10:51 PM

मास्को:

ब्रिटिश बायथलॉन यूनियन (बीबीयू) ने अगले साल रूस की मेजबानी में होने वाले बायथलॉन विश्व कप के बहिष्कार का फैसला किया है। अंतर्राष्ट्रीय बायथलॉन यूनियन (आईबीयू) का यह शीर्ष आयोजन अगले वर्ष मार्च में रूस के त्यूमेन शहर में होने वाला है।

बीबीयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा, "मैक्लारेन रिपोर्ट पर हमारी टिप्पणी के बाद तेजी से घटनाक्रम बदला है। आईबीयू को 19 दिसम्बर को सूचित कर दिया गया है बीबीयू बोर्ड ने सर्वसम्मति से बायथलॉन विश्व कप में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।"

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की स्वतंत्र आयोग के चेयरमैन रिचर्ड मैक्लारेन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षो से रूसी एथलीट डोपिंग मामलों पर पर्दा डालने वाले राज्य प्रायोजित कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार, ग्रिष्मकालीन एवं शीतकालीन ओलम्पिक तथा पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले करीब 1,000 रूसी एथलीट ऐसे थे, जो इस साजिश में शामिल थे और इन्हें डोपिंग परिणामों को छुपाने का लाभ प्राप्त हो रहा था।